हरियाणा धाकड़ न्यूज: वीटा कंपनी ने घी ₹10 प्रति किलो महंगा कर दिया है। प्रदेश में वीटा का घी पहले जो 610 रुपए का पैकेट मिलता था। वह अब 620 रुपए में मिलना शुरू हो जाएगा और जो 620 का था उसके लिए अब 630 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। प्रदेश में वीटा घी जींद में बनाया जाता है। जींद के वीटा घी की मांग प्रदेश में सबसे ज्यादा होती है हरियाणा प्रदेश में बेटा कंपनी के मुख्य रूप से 6 प्लांट है। हर रोज चार लाख लीटर से भी ज्यादा दूध प्रदेश के इन 6 प्लांट से मिलता है।

यह भी पढ़ें – 50 रुपये मंहगा हुआ था गैस सिलेंडर
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/हरियाणा/6480/

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN