हरियाणा धाकड़ न्यूज: पाकिस्तान और उसकी सेना पर कभी यकीन नहीं किया जा सकता यह सीमा के पास रहने वाले ग्रामीण बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बड़े तनाव को देखते हुए राजौरी और पुंछ जिलों में एलओसी के पास रहने वाले लोगों ने अपने और परिवार की सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने बंकरों के साफ सफाई शुरू कर दी है।

कई बकरों को साफ कर उनमें अपनी जरूरत का सामान भी रख दिया है। इसमें सोने के लिए बेड के साथ पंखे भी लगा दिए गए हैं । अगर एलओसी पर गोलीबारी शुरू होती है तो ग्रामीण अपने परिवार के सदस्यों के साथ बकरों में शरण लेकर जान बचा सकेंगे। बता दे जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों में 223 किलोमीटर तक एलओसी है।
गोलीबारी शुरु हुई तो सबसे अधिक नुकसान ग्रामीणों को उठाना पड़ता है

राजौरी के झंगड गांव के निवासी नवीन गडाई बताते हैं कि जब भी एलओसी पर गोलीबारी शुरु हुई है तो सबसे अधिक नुकसान ग्रामीणों को ही उठाना पड़ा है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद गांव में हर घर और स्कूल में भी बंकर बने हुए हैं उन्होंने कहा है कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद एलओसी पर तनाव बढ़ा हुआ है। इसी खतरे को देखते हुए हमने अपने बंकरों को साफ करके जरूर का सामान रख दिया है। वहीं प्रशासन ने भी अपने स्तर पर बंकरों का निरीक्षण करने का कार्य शुरू कर दिया है।
For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN