धाकड़ न्यूज: अंबाला में अपने आवास पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी के अलग-अलग मामलों में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि एक एजेंट ने उसे झांसा दिया कि वह उसके बेटे को विदेश में भेज देगा। एजेंट ने उसके बेटे को कैनेडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए लिए मगर उसके बेटे को कैनेडा भेजा नहीं और न ही 15 लाख रुपए वापस लौटाए। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन मंत्री विज ने मौके पर मौजूद डीएसपी कैंट को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार,अंबाला कैंट थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि एजेंट ने उस विदेश भेजने के लिए उसके साथ 25 लाख रुपए की ठगी की। इस मामले में वह कार्रवाई बार एजेंट से मिला, मगर उसकी राशि वापस नहीं की गई। इस मामले में ऊर्जा, परिवहन मंत्री ने डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
तारों को कसने व बिजली पोल लगाने की शिकायत
ऊर्जा मंत्री विज के समक्ष बिजली के संबंधित कई समस्याएं आई जिन पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्रवाई को कहा। राजिंद्र नगर निवासियों ने क्षेत्र में तारों को कसने व बिजली पोल लगाने की शिकायत दी। इसी प्रकार, बाबा बालक नाथ मंदिर के निकट रहने वाली महिला ने बिजली विभाग पर उसका मीटर जबरन उतारने की शिकायत दी। अमन नगर निवासी व्यक्ति ने उसके मीटर रीडिंग में गड़बड़ी होने व मीटर जांच की मांग करी। इसके अलावा, बिजली से संबंधित अन्य शिकायतें भी आई।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128