धाकड़ न्यूज: अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी की अनाज मंडी में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने गेहूं खरीद कार्यो का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होनें फसल की नमी को भी चैक किया। उन्होंने इस मौके पर मौजूद रहे किसान से उनकी फसल खरीद के साथ ताेल, फसल का भुगतान व किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है इसके बारे भी जानकारी ली।कृषि मंत्री ने इस अवसर पर आढ़तियों से भी बातचीत कर मंडी में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने गेहूं खरीद कार्य की जानकारी हासिल की। सम्बधिंत खरीद एजेंसियों से गेहूं की आवक, खरीदी और उठान की जानकारी ली।
उठान के कार्य को और बेहतर करने के निर्देश
कृषि मंत्री ने आढ़तियों की सूरजमुखी की खरीद से संबंधित मांग पर आश्वासन दिया कि अगले सीजन में उनकी सूरजमुखी की फसल की खरीद शुरू कर दी जाएगी।इसके उपरांत उन्होंने अनाज मंडी अम्बाला छावनी का भी दौरा किया और वहां की भी जानकारी लेते हुए उठान के कार्य को और तेज करने बारे में निर्देश दिए।

फसलों की अदायगी का भुगतान 48 घंटे के भीतर किया
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार पूर्णत: किसानों को समर्पित है। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटनाओं के चलते 801 एकड़ फसल का नुकसान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, इसके साथ-साथ कुछ पॉलीहाउस का नुकसान व पशुओं की भी मृत्यु हुई है। नुकसान की भरपाई की जाएगी। राज्य में 24 फसलों पर एमएसपी देने का काम किया जा रहा हैं। इसके साथ-साथ फसलों की अदायगी का भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जा रहा हैं।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
यह खबर भी पढ़े : गेहूं के पैदावार बढ़ाने में चीन चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/7643/
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN