धाकड़ न्यूज : मार्च में बोफा ग्लोबल रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया था कि अगर गैर वाणिज्यिक खरीद में 10% की बढ़ोत्तरी होती है, तो अगले डेढ़ वर्ष में सोने के दाम लगभग 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकते हैं। स्थिति को देखते हुए लग भी ऐसा ही रहा है। आज यानि 22 अप्रैल 2025 मंगलवार के दिन सोने की कीमत ने पहली बार एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया। इस कारण बाजार में सोने के ग्राहकों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है।
महंगाई को देखेते हुए लखनऊ में 24 कैरेट सोने की मांग घट कर लोग 18 कैरेट को पसंद कर रहे हैं। इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स के अनुसार ट्रैड वार के चलते सोने की कीमतों में और अधिक बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। यह अनुमान गोल्डमैन सैक्स ने अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध और मंदी के असर को देखते हुए लगाया है। दिल्ली में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सोने की कीमत 6250 रुपये बढ़कर 96450 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई थी।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/education/7581/
यह भी पढ़ें ;Permalink: https://haryanadhakadnews.com/अन्तरराष्ट्रीय/7545/
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/latest-news/7552/

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN