धाकड़ न्यूज, बिहार: बिहार के लखीसराय जिले में एक प्रेम कहानी सामने आई है जो इन दिनों सुर्खियों में है। इस प्रेम कहानी ने समाज की पारंपरिक सोच को चुनौती दी है। यह प्रेम कहानी 24 वर्षीय शिक्षक रामप्रवेश कुमार और 22 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी की है। जो की यह प्रेम कहानी ट्यूशन क्लास से शुरू होकर चार साल की दोस्ती के बाद मोहब्बत में बदल जाती है। और अब वह अब विवाह के बंधन में बंध गई।
6 मई को होनी थी ज्योति की शादी
लड़की के परिवार वालों ने शादी कही और तय कर दी थी।जब दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में बदलने की बात घरवालों से की, तो समाजिक बंदिशों और परिवारिक दबाव ने उनके रास्ते में दीवार खड़ी कर दी। जब दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में बदलने की बात घरवालों से की, तो समाजिक बंदिशों और परिवारिक दबाव ने उनके रास्ते में दीवार खड़ी कर दी। ज्योति की अगले माह 6 मई को शादी होनी थी। और फिर इस जोड़े ने ऐसा फैसला लिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दोनों ने बिना डर, बिना पछतावा के शुक्रवार की रात गिद्धौर थाने में जाकर पुलिस से मदद मांगी। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दोनों को समझाने के बाद भी ये अपने निर्णय पर अडिग रहे। इन दोनों की बात का सम्मान करते हुए गिद्धौर के पंच मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में उनका विवाह कराया गया।विवाह के समय मंदिर में मौजूद लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके साहसिक कदम की सराहना की।

हमने अपनी मर्जी से शादी की: ज्योति
शादी के बाद ज्योति ने बिना डर के साफ कहा, हम दोनों बालिग हैं और हम दोनो चार साल से प्रेम करते हैं हमने अपनी मर्जी से शादी की है। वहीं, रामप्रवेश ने भी कहा कि यह निर्णय पूरी तरह आपसी सहमति से लिया गया है। इस अनोखी लव स्टोरी ने साबित कर दिया कि सच्चा प्यार किसी बंधन या रिवाज का मोहताज नहीं होता। लखीसराय की यह प्रेम कहानी आज सोशल मीडिया से लेकर गांव-गांव तक चर्चा का विषय बनी हुई है।
For more latest news https://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 118
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1126