धाकड़ न्यूज: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड को लोग अभी तक भूले भी नहीं थे कि अब हरियाणा से एक यूट्यूबर महिला का प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आ आया है। इस मामले में पुलिस ने एक और खुलासा किया है। यूट्यूबर सुरेश के संग महिला रवीना ने अपने पति प्रवीण का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। शव को छुपाने के लिए रात तक इंतजार किया। हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया कि प्रवीण ने उसके साथ रवीना को आपत्तिजनक स्थिति में देख था।
महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति का गला घोंटा
आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद प्रवीण और उन दोनों का झगड़ा हो गया। इसी दौरान रवीना और उसके प्रेमी ने चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। यूट्यूबर सुरेश ने पुलिस को रिमांड के दौरान बताया कि इंस्टाग्राम पर रवीना से जान पहचान हुई। वे दोनों साथ में वीडियो बनाने लगे। इस बात का पता रवीना के पति को लग गया था। एक दिन रवीना के घर जब वे दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे तो प्रवीण ने देख लिया उसके बाद उन दोनों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद रात ढाई बजे रवीना और सुरेश ने बाइक पर शव रखकर दिनोद रोड ड्रेन में फेंक दिया। 28 मार्च को प्रवीण का शव सदर पुलिस को गली सड़ी हालत में मिला था।
प्रवीण का एक छह साल का बेटा है
पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण (35) की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना (32) से शादी हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल है। प्रवीण की हत्या और मां रवीना के जेल चले जाने के बाद मुकुल अब दादा सुभाष और चाचा संदीप के पास रह रहा है।
इंस्टा पर रवीना की 659 पोस्ट हैं
रवीना का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी बना है। उसके लगभग 35 हजार फॉलोअर हैं और उसने 659 पोस्ट भी डाल रखी हैं। पति ने रवीना को इस सब के लिए कई बार मना भी किया था। इस बात को लेकर उसका पति से झगड़ा भी हो चुका था।
For the latest news and more http://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131