धाकड़ न्यूज, हिसार: हरियाणा के हिसार जिले का जवान असम में भराली नदी में सिविलियन को बचाते हुए शहीद हो गया। इसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। 25 वर्षीय वायु सेना का जवान सचिन रोहिल हिसार के गांव भिवानी रोहिल्ला का था। सेना के जवान सचिन का पार्थिव शरीर वीरवार (आज) करीब दस बजे उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। सचिन भारतीय वायुसेना में 11 एयर विंग में असम के जिला तेजपुर में तैनात थे। तेजपुर के 267 सिग्नल एयर फोर्स कैंप के जवान सचिन रोहिल का शव मंगलवार सुबह आईटीबीपी की 59वीं बटालियन ने बरामद किया। सचिन असम के सोनितपुर जिले के भालुकपोंग में भराली नदी में डूबने के बाद सोमवार से लापता थे। सचिन के शहीद की सूचना मिलने पर पूरे गांव में मातम का माहौल है। उनकी अचानक मौत की खबर सुनकर सब हैरान है। हादसे से कुछ घंटों पहले ही सचिन की बातचीत परिजनों से हुई थी। जिसमें उन्होंने अगले महीने घर आने की बात भी कही थी।

सचिन के पिता का 8 वर्ष पहले हो गया था देहांत
2019 में सचिन की वायु सेना में भर्ती हुई थी। उनका परिवार जींद में रहता है। करीब 8 वर्ष पहले एक सड़क दुर्घटना में उनके पिता का देहांत हो गया था। सचिन की मां कमलेश गृहिणी है और भाई सागर प्राइवेट नौकरी करते हैं। सचिन का परिवार 20 साल पहले जींद आ गया था। जींद में उनके पिता पोल्ट्री फार्म चलाते थे। पिता के निधन के बाद सचिन व उनके भाई का पालन-पोषण उनकी मां ने किया था।
जानकारी के अनुसार बता दें कि, सचिन व उसके भाई की अभी शादी नहीं हुई थी। शादी को लेकर दोनों की बात भी चल रही थी। पांच साल से ज्यादा का समय सचिन को नौकरी करते हुए हो गया था।
For More Latest News: http://haryanadhakadnews.com

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN