Home » खेल » ipl2025 का पहला सुपर ओवर, जबरदस्त रोमांच में मिचेल स्टार्क का जलवा

ipl2025 का पहला सुपर ओवर, जबरदस्त रोमांच में मिचेल स्टार्क का जलवा

ip2025 का पहला सुपर ओवर, जबरदस्त रोमांच में मिचेल स्टार्क का जलवा
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले को सुपर ओवर में जीता दिल्ली कैपिटलस की इस सीजन में पांचवीं जीत है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सुपर ओवर में राजस्थान को 12 रन का टारगेट दिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से चार गेंद में हासिल कर लिया इससे पहले दिल्ली कैपिटल ने 20 ओवर में 188 रनों का स्कोर बनाया था जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल की टीम 20 ओवर में चार विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी।

ip2025 का पहला सुपर ओवर, जबरदस्त रोमांच में मिचेल स्टार्क का जलवा
मैच के दौरान ध्रुव जुरेल ने जबरदस्त एक्शन में रन आउट किया।

सुपर ओवर में मैच जाने के बाद राजस्थान की टीम ने पांच ही गेंद खेली जिसमें उन्होंने रियान पराग और यशस्वी जयसवाल के रूप में मिचेल स्टार्क कि शानदार गेंदबाजी में अपने दोनों विकेट खोकर 11 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली की तरफ से टारगेट का पीछा करने उतरी केएल राहुल और स्टब्स खेलने के लिए आए जिसमें दोनों ने चार गेंद में स्कोर हासिल कर लिया और दिल्ली को जीत दिला दी।

जयसवाल और नितीश राणा की पारी पर दिल्ली ने पानी फेर

ip2025 का पहला सुपर ओवर, जबरदस्त रोमांच में मिचेल स्टार्क का जलवा
जयसवाल मैच के दौरान शॉट लगाते हुए।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में 189 रनों की टारगेट का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स को उनके कप्तान संजू सैमसन यशस्वी जयसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देने का काम किया। जिसमें दोनों के बीच पहला विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसमें संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान थोड़ा तकलीफ में दिखे इसके चलते वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने यह जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली, इसी दौरान राजस्थान को पहला झटका रियान पराग के रूप में लगा। जवाहर ट्रेन बनाकर आउट हो गए।

मिचेल स्टार्क की आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी

ip2025 का पहला सुपर ओवर, जबरदस्त रोमांच में मिचेल स्टार्क का जलवा
मैच में दर्शको का अपनी और ध्यान आकर्षित किया।

इसके बाद जायसवाल 51 रन बनाकर आउट हो गए, जायसवाल के जाने के बाद नितीश राणा ने राजस्थान को संभाला, नितीश राणा के बल्ले से 51 रनों की पारी देखने को मिली वहीं ध्रुव जुरेल 26 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान को अपनी पारी के आखिरी ओवर में 9 रनों की जरुरत थी। लेकिन मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाज जी के चलते वह सिर्फ आठ रन ही बनाने में कामयाब हो सके। जिसके चलते मुकाबला सुपर ओवर में चला गया। और बाद में दिल्ली कैपिटल ने इस मैच को अपने नाम किया। सुपर ओवर में मिचेल स्टार्क ने केवल 11 रन दिए और दो विकेट लिए।

ip2025 का पहला सुपर ओवर, जबरदस्त रोमांच में मिचेल स्टार्क का जलवा
मैच लिया गया रिव्यू को देखते हुए खिलाड़ी।

दिल्ली की पारी

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की पारी की बात की जाए तो दिल्ली की तरफ से अभिषेक पाेरेल के बल्ले से 49 रनों की पारी देखने को मिली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 34 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने शानदार 38 रन बनाए और स्टब्स ने 34 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल एस की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए।

for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स