Home » अन्तरराष्ट्रीय » जेफ बेजोस की मंगेतर संग केटी ने अंतरिक्ष में पहली बार गाना गया

जेफ बेजोस की मंगेतर संग केटी ने अंतरिक्ष में पहली बार गाना गया

जेफ बेजोस की मंगेतर संग केटी ने अंतरिक्ष पहली बार गाना गया
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

अमेरिकी पॉप गायिका कैटी पेरी देश-विदेश में छाई हुई हैं। सुर्खियों में आने का कारणा इस बार उनकी कोई एल्बम या उनका गाना इसकी वजह नहीं बल्कि इस बार कारण कुछ ओर ही है। वह कारण है उनकी अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली पहली गायिका बन गई हैं। उन्होंने जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन महिला समूह के साथ मिलकर यह इतिहास रचा, जिसमें जेफ बेजोस की मंगेतर सहित 6 महिलाएं शामिल थीं। पूरा दल 14 अप्रैल को अंतरिक्ष की अपनी यात्रा के बाद आधिकारिक तौर पर सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आया है।जेफ बेजोस की मंगेतर संग केटी ने अंतरिक्ष पहली बार गाना गया

बचपन से सपना अंतरिक्ष की यात्रा का :कैटी 

इस यात्रा को शुरू करने से पहले गायिका कैटी पेरी ने कहा था कि बचपन से ही उनका सपना अंतरिक्ष की यात्रा करना था। साथ ही, वह अंतरिक्ष में जाकर गाना भी चाहती थीं। उनका यह सपना अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी ने पूरा किया।कैटी ने अंतरिक्ष में लुइस आर्मस्ट्रांग का गाना ‘व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड’ गाया। इस गाने को चुनने के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए कैटी ने कहा, ‘मैंने यह गाना पहले भी गाया है, मुझे नहीं पता था कि एक दिन मैं इसे अंतरिक्ष में गाऊंगी।’ कैटी पेरी अपनी पूरी यात्रा पर एक गाना भी लिखेंगी।

धरती पर वापस लौटने के बाद कैटी ने धरती को चूमा। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह भविष्य की महिलाओं के लिए जगह बनाने के बारे में है।यह सब पृथ्वी के लाभ के लिए है।’ इस टीम में जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ-साथ कैटी पेरी, गेल किंग, नासा की पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बोवे, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन और फिल्म निर्माता करिन फ्लिन शामिल थीं। ब्लू ओरिजिन का यह मिशन बेहद खास रहा क्योंकि इस लॉन्च को देखने के लिए मशहूर हस्तियां भी आईं। अमेरिका की मशहूर टेलीविजन होस्ट ओपरा विनफ्रे भी इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनीं।

इस तरह पूरा हुआ मिशन

यह पहली बार है जब 6 महिलाएं एक साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर गई हैं। अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी का रॉकेट 14 अप्रैल को शाम 7 बजे टेक्सास से उड़ा और 11 मिनट बाद धरती पर वापस आ गया।1963 के बाद यह पहला महिला दल है। इससे पहले वैलेंटिना तेरेश्कोवा नाम की एक रूसी इंजीनियर अंतरिक्ष में गई थीं। उस समय वे अकेली गई थीं। इस मिशन की लागत करीब 1.15 करोड़ रुपए है।

for more latest news https://haryanadhakadnews.com/

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment