धाकड़ न्यूज, होडल: फरीदाबाद में होडल से भाजपा के विधायक हरेंद्र सिंह के बेटों के साथ जिम में मारपीट का मामला सामने आया है। विधायक के बेटों ने पुलिस को बताया है कि उन्हें जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने पीटा है। उन्होंने गालियां देकर जातिसूचक शब्द भी बोले। जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे।
वहीं, इस मामले में जिम ट्रेनर ने भी पुलिस को शिकायत दी है। जिम ट्रेनर का आरोप है कि विधायक के बेटे जिम में अकड़ दिखा रहे थे और दूसरे लोगों को जिम में कसरत करने के बीच बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उन्होंने गुंडे भी बुलाए थे, जिनके पास पिस्टल और तेजधार हथियार थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 190
Users Yesterday : 202
Users Last 7 days : 517