-
2036 के ओलंपिक में 36 मैडल का लक्ष्य हासिल करने को काम करेगी हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन
-
पारदर्शिता और मैरिट के आधार पर होगा खिलाडिय़ों का चयन
-
प्रदेश के खेल परिसरों में ट्रायल आधार पर शुरू होंगी नर्सरी
धाकड़ न्यूज, चंडीगढ़: हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (एचओए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसविंदर ‘मीनू बैनीवाल’ ने कहा है कि एचओए अब भारतीय ओलंपिक संघ की गाइड लाइन के तहत प्रदेश में चार से पांच समितियों का गठन करेगी। इन कमेटियों में खिलाडिय़ों के अलावा अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
महिला खिलाडिय़ों की यौन उत्पीडऩ की शिकायतों की जांच और कार्रवाई के लिए भी अलग से कमेटी बनेगी। ऐसी घटनाएं कई जगह हो जाती हैं। कई बार होती कुछ और है, रूप कई और दे दिया जाता है। इसके अलावा ह्रासमेंट कमेटी का अलग से गठन किया जाएगा।
खिलाडिय़ों की शिकायतों के समाधान के लिए ग्रीवेंस पोर्टल बनाया जाएगा
मीनू बैनीवाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसोसिएशन में अब 2022 कोड के तहत जारी हुई गाइडलाइन लागू होगी। एसोसिएशन द्वारा मॉनिटरिंग, कार्डिनेशन और अनुशासन समिति का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचओए को मिले ऋण को अनुदान में बदलने का मुद्दा भी अब मुख्यमंत्री के सामने उठाया जाएगा। खिलाडिय़ों के चयन में पारदर्शिता बरतने का दावा करते हुए कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि खिलाडिय़ों की शिकायतों के समाधान के लिए ग्रीवेंस पोर्टल बनाया जाएगा। जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आईओए की गाइडलाइन के अनुसार एचओए में अनुशासन, मॉनिटरिंग और कार्डिनेशन कमेटियों का जल्द गठन किया जाएगा।

खिलाडिय़ों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा
मीनू बैनीवाल ने कहा कि प्रदेश में होने वाले खेलों के ट्रायल में नये खिलाडिय़ों को भी मौका दिया जाएगा। केंद्र सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2036 के ओलंपिक भारत में करवाए जाएं। हरियाणा ओलंपिक संघ ओलंपिक-2036 में 36 मेडल का लक्ष्य लेकर काम शुरू करेगा।हरियाणा के युवाओं में बढ़ते नशे के चलन के मुद्दे पर बोलते हुए मीनू बैनीवाल ने कहा कि खिलाडिय़ों के नियमित डॉप टेस्ट होंगे और खिलाडिय़ों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। प्रदेश सरकार की इच्छा के अनुसार खेल स्टेडियम में नर्सरियां शुरू की जाएंगी। सरकार द्वारा खेल नर्सरियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। अगर इस प्रोजेक्ट में कामयाबी मिली तो विस्तार किया जाएगा।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131