Home » जींद » जींद जेल से फरार कैदी मामले में दो जेल वार्डन सस्पेंड, अभी तक नहीं लगा कैदी का सुराग

जींद जेल से फरार कैदी मामले में दो जेल वार्डन सस्पेंड, अभी तक नहीं लगा कैदी का सुराग

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

 

धाकड़ न्यूज, जींद: हरियाणा के जींद जिले की जेल से तीन दिन पहले छीना झपटी, चोरी व लूटपाट जैसे केस में सजा काट रहा कैदी फरार हो गया था। जेल से फरार कैदी राकेश उर्फ काकू का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस मामले में सुरक्षाकर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। डयूटी में लापरवाही के आरोप में जेल प्रशासन ने मुख्य वार्डन सुभाव और नरेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इन दोनों की आठ अप्रैल को मुख्य वार्डन में डयूटी थी। रात को जेल की बिजली गुल हो गई थी। कैदी राकेश बिजली का काम जानता था। जेल में निर्माणाधीन क्षेत्र में कैदी राकेश उर्फ काकू को लाइट को ठीक करने के लिए अकेला छोड़ दिया। जिसके बाद कैदी जेल में काम चल रहे वाली सीढ़ी को दीवार पर लगाकर कैदी फरार हो गया। इसके बाद जेल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे।

राकेश तीन साल से जींद जेल में था बंद

जानकारी के अनुसार बता दें कि पंजाब के खनौरी बनारसी निवासी राकेश तीन साल से जींद के जिला जेल में बंद था। वर्ष 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल के पास जींद सीआईए पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड हो गई थी। इसमें सीआईए पुलिस ने राकेश व सोनू बदमाशों को पकड़ा था। इस मुठभेड़ में दोनों को गोली लगी थी जिससे वे घायल हो गए। यहीं नहीं  राकेश पर उचाना के पास रोहतक पुलिस की टीम पर फायरिंग के आरोप है। रोहतक में ढाई करोड़ की लूट के मामले में आरोपियों को पकड़ने आई रोहतक पुलिस पर राकेश ने फायरिंग की थी। और वहां से राकेश फरार हो गया था। इस वारदात में एक हेड कांस्टेबल संदीप को गोली भी लगी थी। पुलिस के अनुसार, राकेश पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और लूट जैसे करबी 21 मामले दर्ज हैं।

For more Latest read news: https://haryanadhakadnews.com/

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स