हरियाणा धाकड़ न्यूज: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वीं मुकाबले में राजस्थान रॉयल को 58 रन से हरा दिया। गुजरात ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी जीत हासिल की यह सीजन में उसकी पांच माचो में चौथी जीत है। इसके साथ ही अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है राजस्थान की पांच मैचों में यह तीसरी हार है।
गुजरात की चौथी जीत
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन नेट टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया गुजरात में 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 बनाएं जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रानी बन सकी राजस्थान लगातार दो जीत का क्रम अहमदाबाद में टूट गया। उसने पिछले दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग और पंजाब किंग्स को हराया था। उसकी सीजन में है तीसरी हार है इससे पहले सनराइज हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सख्त मिली थी दूसरी और गुजरात को लगातार चौथी जीत मिली है
सुदर्शन के तीखे तेवर

गुजरात की जीत के हीरो साइन सुदर्शन रहे उन्होंने 53 गेंद पर 82 रन बनाएं साइ सुदर्शन ने 8 चौके और तीन छक्के लगाए इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
जोस बटलर शाहरुख खान और तेवतिया ने खेली तेज पारी
गुजरात के लिए साईं सुदर्शन के अलावा जोश बटलर शाहरुख खान राहुल तेवतिया ने अहम रन बनाए बटलर ने 25 गेंद पर 36 रन और शाहरुख ने 20 गेंद पर 36 रन और राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर में तेल का मचा दिया उन्होंने 12 गेंद पर 24 रन बनाएं राशिद खान ने भी चार गेंद पर अहम 12 रन बनाएं। राजस्थान के लिए महेश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए उनके अलावा संदीप शर्मा जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट मिला।
फेल हुए राजस्थान के बड़े-बड़े बल्लेबाज
218 रन के टारगेट पर पीछा करने उतरी राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकट गंवाए उसके लिए सिर्फ तीन जल्दी ही आउट हो गए। हेटमायर मैं 32 गेंद पर 52 बनाए संजू सैमसन ने 28 गेंद पर 41 रन बनाएं और रिजवान प्रयाग ने 14 गेंद पर 26 रन बनाया।
गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्ण ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हरसीद खान और साइन किशोर को दो दो विकेट मिले
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN







Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128