- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित हुआ द्वितीय हरियाणा फिल्म महोत्सव-2025
- गुरुग्राम विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों ने पांच श्रेणियों में प्राप्त किए पुरस्कार
धाकड़ न्यूज: गुरुग्राम विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग ने 4-5 अप्रैल को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित द्वितीय हरियाणा फिल्म महोत्सव-2025 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की और कई पुरस्कार जीते। सिने फाउंडेशन, हरियाणा एवं विश्व संवाद केन्द्र, हरियाणा द्वारा आयोजित इस फिल्म महोत्सव में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजकुमार राव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इन श्रेणियों में मिले पुरस्कार
मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार योगी के निर्देशन में बनी 18 फिल्मों में से 11 को फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया, जिनमें से 5 को अलग-अलग स्थानों पर पुरस्कार मिले।विभाग के एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया के विद्यार्थियों द्वारा स्टॉप मोशन तकनीक से निर्मित डिजिटल पैराडॉक्स फिल्म को नॉन-प्रोफेशनल श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला, वहीं लघु फिल्म तमस के लिए बीएससी एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया के छात्र पुनीत को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, एवं एमएजेएमसी इंटीग्रेटेड की छात्रा रेहा फागना को लघु फिल्म उड़ान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार मिला। लघु फिल्म लडक़ों एवं वृत्तचित्र गौरवशाली हरियाणा को नॉन-प्रोफेशनल श्रेणी में प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
विद्यार्थियों की उपलब्धि पर कुलपति व कुलसचिव ने दी बधाई
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो एस के तोमर तथा कुलसचिव डॉ राजीव कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी और कहा, हमें अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा और कड़ी मेहनत पर गर्व है। हमें उम्मीद है कि हमारे छात्र भविष्य में भी इसी तरह सफलता हासिल करेंगे। गौरतलब है कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव भी कराया जाता है ताकि छात्र अपने क्षेत्र से संबंधित उचित ज्ञान प्राप्त कर सकें।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN