धाकड़ न्यूज: पश्चिमी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र के बिजवान रोड फ्लाईओवर के पास रात के समय एक चलती कार में आग लग गई। कार का टोयोटा ग्लैंजा बताई जा रही है। आग इतनी भयंकर थी की कार चालक नीचे नहीं उतर सका और गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गया। दमकल विभाग को साेमवार रात करीब 10:30 बजे कार में आग लगने की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर भेजी। पहुंचते ही टीम ने कार में लगी आग को बुझाया। आग बुझने के बाद पता लगा कि कार चालक अंदर ही जल गया। इस बीच पुलिस व एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के में भिजवा दिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि कार चालक हरियाणा के गुरुग्राम का है जिसका नाम संदीप है। संदीप किसी इलाके में टैक्सी चलाने का काम करता था और वह आफिस से घर आ रहा था।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128