हरियाणा धाकड़ न्यूज: मौसम में बदलाव के साथ ही तेजी से परिवर्तन होगा तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही प्रदेश में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है 9 अप्रैल के बाद फिर से पशिचमी विक्षोभ एक्टिव होने से 10 अप्रैल से वर्षा होने की संभावना बन रही है।
ऐसे माैसम यदि आप कहीं बाहर जा रहे हैं और आपको कहीं गन्ने का रस दिख जाए तो आप अपने आप को रोक नहीं पाओगे। वैसे तो हमारे राजनेता भी ऐसे ही होते हैं क्योंकि वह भी तो इंसान ही हैं। हममे से एक ही हैं। लेकिन बहुत कम ऐसे होते हैं जो स्वयं को सामान्य रख पाते है। नहीं तो राजनीति की चकाचौंध बड़े औधे पर एक खास सख्सियत होकर सामान्य जीवन नहीं रह जाता।
हमारे कुछ नेता ऐसे ही सामान्य और सादगी के साथ नेता भी रहते हैं इनमें से एक हैं हमारे विधानसभा अध्यक्ष हरविन्दर कल्याण जिन्हें गन्ने का रस वाला यह व्यक्ति रेहड़ी लिए दिखा तो अपने आप को रोक नहीं पाए और गन्ने का रस इसी रेहड़ी से ले लिया और यहीं पर खड़े होकर पी भी लिया।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN