हरियाणा धाकड़ न्यूज: आईपीएल 2025 के मैच नंबर 19 में गुजरात टाइटंस व सनराइज हैदराबाद के बीच हुआ। टॉस जीत कर गुजरात की टीम ने पहले फील्डिंग चुन्नी बल्लेबाजी करने उतरी। मोहम्मद सिराज और साइ किशोर ने हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया सिराज ने चार विकेट लिए जबकि साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए हैदराबाद का विस्फोटक ऑर्डर भी फ्लॉप रहा। हैदराबाद ने 153 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे गुजरात ने 17 ओवर में हासिल कर लिया। गुजरात की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज और शुभम गिल रहे सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद की कमर तोड़ दी वहीं गिल ने अर्धशतकिय पारी खेली शुभम गिल ने नाबाद 61 रन बनाएं।
सिराज की घातक गेंदबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही पहले ओवर में मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद की सबसे मजबूत कड़ी माने जाने वाले ट्रेवल्स हेड को आउट किया हेड 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए उनके बल्ले से केवल 18 को रन निकले, इशान किशन से आज बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह भी केवल 17 रन बनाकर आठवें ओवर में चलते बने।
इसके बाद हेनरी क्लासेन ने कुछ अच्छे शॉट लगाएं लेकिन 14 और में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। अगले ही ओवर में नीतीश रेड्डी भी चलते बने हालांकि आखिर में कप्तान पेट कमिंस ने कुछ अच्छे शॉट खेले जिसके दम पर 20 ओवर में हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।
शुभम गिल और वाशिंगटन सुंदर की अच्छी साझेदारी

दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही तीसरी ओवर में साइ सुदर्शन आउट हो गए इसके बाद अगले ही ओवर में बटलर भी चलते बने, बटलर अपना खाता भी नहीं खोल सके हालांकि इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और शुभम गिल के बीच कमल की साझेदारी हुई गिल ने शानदार 50 जड़ी जबकि सुंदर अर्ध शतक से चूक गए वह 49 रन पर आउट हुए इसके बाद रदरफोर्ड ने भी कुछ कमाल के शॉट लगाए इसकी बदौलत गुजरात में 70 में और में ही 153 रनों को चेंज कर लिया।
हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद शामी ने भी अच्छी गेंदबाजी कि और उन्होंने 4 ओवर 28 रन देकर 2 विकेट लिए। और एक विकेट कप्तान पेट कमिंस ने भी लिया।


Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN