Home » हरियाणा » मृतक परिवार के इकलौते पुत्र को डराने, धमकाने के मामले में एसएचओ के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : राजेश नागर

मृतक परिवार के इकलौते पुत्र को डराने, धमकाने के मामले में एसएचओ के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : राजेश नागर

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

  • खादय आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने 17 में से 14 शिकायतों का मौके पर किया समाधान,शहर में नाले की सफाई व्यवस्था करवाने के लिए रैम्प तोड़ने के दिए आदेश

हरियाणा धाकड़, न्यूज, कुरुक्षेत्र। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि गांव यारा में केशव के परिजनों की मृत्यु के बाद रिश्तेदारों द्वारा डराने, धमकाने, नकदी जेवरात हथियाने के मामले में आरोपियों तथा मामले में शिकायत के बावजूद लापरवाही बरतने वाले शाहबाद थाना के एसएचओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। इसके बाद इस मामले की जांच सीआईए-टू करेगी। इसके अलावा एसडीएम शाहबाद और एएसपी भी इस मामले में विशेष जांच करेंगे। अहम पहलू यह है कि राज्यमंत्री ने केशव की सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए पुलिस कर्मी उपलब्ध करवाने के आदेश भी दिए है।
राज्यमंत्री राजेश नागर शुक्रवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में राज्य मंत्री ने 5 पुरानी शिकायतों में से 3 शिकायतें और 12 नई शिकायतों में 11 शिकायतों का मौके पर समाधान किया। इस प्रकार कुल 17 में से 14 शिकायतों का निपटारा किया गया है। राज्यमंत्री ने गांव यारा निवासी केशव की शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा कि किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है,अगर कोई व्यक्ति धमकी या डराता है तो उनके मोबाइल पर सीधा सम्पर्क कर सकता है। इस हाउस में राज्यमंत्री ने केशव को अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाया है। गांव बारना निवासी बतेरी देवी की शिकायत के मामले में कोर्ट के फैसले के बाद निर्णय लेने के निर्देश दिए है।
राज्यमंत्री ने सेक्टर 3 निवासी प्रेमचंद, लालू कॉलोनी निवासी, कसीथल निवासी जगमोहन व ओमप्रकाश, सिरसला निवासी बलवान, धुराला निवासी सीता देवी की शिकायत को भी सुना और समाधान किया। राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर कोई भी अधिकारी बिना सूचना दिए मीटिंग में नहीं पहुंचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बैठक में विधायक अशोक अरोड़ा ने शहर में डंपिंग स्थल, एलएनजेपी अस्पताल में मरीजों के कमरों से कार्यालय हटाने व पीने के लिए स्वच्छ पानी के विषयों को भी रखा। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है और आने वाले कुछ समय में शहर में 125 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रदेश सरकार की तरफ से करवाएं जाएंगे।

एसएचओ के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

शहर में नाले की सफाई व्यवस्था करवाने के लिए रैम्प तोड़ने के दिए आदेश

राज्यमंत्री राजेश नागर ने अमित शर्मा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि शहर के अंदरूनी इलाके में नालों की निरंतर सफाई की जाए और अगर जरूरत पडे तो रैम्प को भी तोड़ा जाए। यहां पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भी कहा कि नगर परिषद की तरफ से नाला बनवाने का प्रोविजन है। राज्यमंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषऋद के अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने के भी आदेश दिए है। इसके अलावा अमित शर्मा की शिकायत पर जैन कालोनी, शहर में शौचालय बनवाने, आवारा पशुओं को पकडऩे जैसी समस्याओं को सुनने के बाद नप अधिकारियों को आदेश दिए कि इन शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लिया जाए। इसके अलावा बुलेट से पटाखे चलाने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।

एसएचओ के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स