धाकड़ न्यूज : आज चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल के कार्यालय में नवरात्री के सातवें दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हवन कर मां कालरात्रि का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कालरात्रि माता का हवन यज्ञ कर मुख्यमंत्री ने कहा कि में सभी हरियाणावासियों और परिवारजनों की सुख स्मृद्धि की कामना करता हूं। हरियाणा वासियों ने जो विश्वास हम पर दिखाया है, वह निरंतर यूं ही बना रहे। सरकार लगातार विकास के काम में लगी हुई है। सरकार चार गुणी रफ्तार से काम करती रहे मैं मां कालरात्रि से ऐसी प्रार्थना करता हूं।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN