धाकड़ न्यूज : वीरवार के दिन जींद से पानीपत राज्य मार्ग पर नारा गांव के नजदीक सुबह लगभग 11:00 के आसपास एक बुलेट बाइक और एक स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। बुलट बाइक पर तीन छात्र जा रहे थे। स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दो दोस्तों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृत युवाओं में एक तो जींद जिले के झांज कलां का रहने वाला रवीश गोयल पुत्र जोगिंदर जिसकी उम्र 19 साल है और दूसरा वह सफीदों की राजीव कॉलोनी के 22 वर्ष की सौरभ पुत्र प्रेम सिंह बताया जा रहा है। घायल पानीपत के गांव जोशी का रहने वाला 19 वर्षीय चिराग कानपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131