धाकड़ न्यूज : गलत तरीके बीपीएल कार्ड बनवाने वालों पर सरकार ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। सरकार ने गलत तरीके से गरीब बनकर बीपीएल कार्ड बनवाने वालों को सूचि से हटने को 20 अप्रैल तक का समय दिया है। सरकार ने ऐसे फर्जी 1609 बीपीएल कार्ड धारकों को सूची से बाहर कर दिया है। सरकार ने ऐसे बीपीएल वालों को चेतावनी दी है कि वे स्वयं ही अपना नाम सूची से हटवा लें। नहीं तो सरकार कार्रवाई करेगी। 
अगर सरकारी रिपोर्ट के आधार पर माना जाए तो प्रदेश में 51 लाख से ज्यादा परिवार बीपीएल की केटेगरी में हैं। जबकि बीपीएल कैटेगरी का लाभ केवल उसी परिवार का मिलता है। जिसकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार या इससे कम हो। सरकार प्रदेश में बने इतने ज्यादा बीपीएल कार्ड देखकर शक कर रही है कि कुछ लोगों ने ज्यादा आय होने के बावजूद बीपीएल कार्ड बनवा लिए हैं। ये फर्जी गरीब बनकर असली गरीबों का हक मार रहे हैं। ये गरीबों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसलिए सरकार कार्रवाई करने को तैयार हो गई है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132