हरियाणा धाकड़ न्यूज: कुरुक्षेत्र के पीपली में सुशांत अंसल सिटी में मंगलवार को अवैध संबंध के चलते दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी में उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए वारदात को अंजाम देने के बाद महिला अपने बेटे में बेटी को प्रेमी के घर छोड़कर मौके से फरार हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियो ग्राफी कराई और सुबोध पिता है पुलिस ने करनाल जिले के गांव पखाना निवासी नरेश कुमार की शिकायत पर मृतक की पत्नी कविता पिपली के चिट्टा मंदिर निवासी दीपक वह एक अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
10 साल पहले किया था प्रेम विवाह

शिकायत के अनुसार संदीप ट्रक ड्राइवर था करीब 10 साल पहले तरावड़ी निवासी कविता से प्रेम विवाह किया था फिलहाल वह पत्नी 6 वर्षीय बेटे हिमांशु वे 3 वर्षीय बेटी पूर्वी के साथ आंचल में किराए पर रहता था संदीप के दोस्ती दीपक का अक्षर उसके घर आना जाना लगा रहता था इस कारण कविता और दीपक के बीच अवैध संबंध बन गए 1 अप्रैल को कविता में उसके प्रेमी दीपक उसके दोस्त तीनों ने गला दबाकर संदीप की हत्या कर दी और शव को पंखे से लटका दिया ताकि लगे कि संदीप ने आत्महत्या की है
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132