धाकड़ न्यूज : प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले का लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव धनौैरा जाट्टान में अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने को आधुनिक खेल स्टेडियम का बनवाया जाएगा। गांव धनौरा जाट्टान के साथ-साथ खैरा और बीड़ कालवा के खेल प्रांगणों पर भी सी.एस.आर. के तहत करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रविवार को लाडवा में विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आधुनिक खेल स्टेडियम बनाने के आदेश देते हुए कहा कि इस परियोजना जल्द-जल्द अमलीजामा पहनाया जाए और सभी औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए। गांव रामशरण माजरा , गांव बीड़ मथाना में भी सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य किया जाएगा। गांव बीड़ मथाना,बीड़ बड़तौली,जोगीमाजरा व मेहरा में पार्क कम व्यायामशाला का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में गलियों,चारदीवारी,चौपाल की मुरम्मत, पानी निकासी,सामुदायिक केन्द्र, शौचालय, अबेंडकर भवन सहित 15 लंबित विकास कार्यो को जल्द से जल्द शुरु करने के आदेश दिए।
तहसीलों में लंबित पड़े केसों को जल्द पूरा किया जाए
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि तहसीलों में लंबित पड़े जमाबंदी,तकसीम के केसों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए,अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर नागरिकों की समस्याओं को सुने और उनका समाधान भी करें। इस हलका लाडवा के साथ-साथ कुरुक्षेत्र जिले में तहसीलों के साथ-साथ अन्य कार्यालयों में नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अगर कही से भी शिकायत मिली तो उसी अधिकारी को किसी भी सुरत पर बख्शा नही जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को गेंहू खरीद बारे तमाम प्रबंधं करने के आदेश देते हुए कहा कि मंडियों में गेंहू के सीजन के दौरान मजदूर,किसानों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि बरसातों के समय से पहले सडक़ों की मुरम्मत व निर्माण कार्यो को पूरा किया जाए।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127