हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि अगर कोई सरकार जनकल्याण की भावना से काम करती है तो वह तीसरी बार भी सत्ता में आ सकती है, यह साबित कर दिया है मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी वर्तमान राज्य सरकार ने। वे आज रेवाड़ी जिला में जाटूसाना पंचायत समिति द्वारा आयोजित शहीद परिवार सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की जनता ने हमेशा से उनके परिवार का साथ दिया है और उसी की बदौलत उन्हें अपने क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला है।
शहीद परिवारों के सदस्यों को सम्मानित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोसली हलके के अनेक शूरवीरों ने अपने प्राण भारत मां की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिए। हमें सदा उन पर गर्व रहेगा। उन्हें नाज है कि उनका जन्म इस वीर भूमि में हुआ । उन्होंने पंचायत समिति जाटूसाना की तरफ से रखी गई मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
सरकार दक्षिण हरियाणा के विकास के प्रति दृढ़ निश्चय से काम कर रही है : कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि
उन्होंने विधायक श्री अनिल कुमार यादव के साथ जाटुसाना ब्लॉक में शहीद स्मारक सहित 2.10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान एवं चिकित्सा जांच शिविर का भी स्वास्थ्य मंत्री ने शुभारंभ किया।स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक श्री अनिल कुमार यादव के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” का सीधा प्रसारण देखा।
स्वाथ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री की बातों का अनुसरण करते हुए वर्षा के जल का संचय करना चाहिए। पानी मानव जीवन के लिए सबसे अनमोल तत्व है। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, ग्राम पंचायतों ने अपनी मांगे स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखीं जिनको मंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 191
Users Yesterday : 202
Users Last 7 days : 518