धाकड़ न्यूज़, कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के सरसों का उत्पादन करने वाले लाखों किसानों को प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र में बड़ी ऑयल मिल तथा रेवाड़ी और नारनौल में ऐशिया की सबसे बड़ी ऑयल मिल लगाने की परियोजना तैयार की है। इस परियोजना को जल्द ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा। इस परियोजना से लाखों किसानों को फायदा होगा। इन सभी किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदना सुनिश्चित किया जाएगा। अहम पहलु यह है कि हरियाणा में देश का पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार गांव समानी में ग्राम पंचायत की तरफ से मन की बात कार्यक्रम को लेकर आयोजित भव्य समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात 120वीं कड़ी में देश के नागरिकों को सम्बोधित किया और खेलो इंडिया पैरा गेम के खिलाडिय़ों को दी बधाई। इन खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने 34 स्वर्ण पदक, 39 रजत पदक और 31 कांस्य पदक जीतकर सहित हरियाणा ने कुल 104 पदक हासिल किए है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल योगा 2025 को योगा फॉर वन अर्थ,वन हेल्थ के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण के तहत सभी प्रदेशों को कार्य करने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष नव सम्वत की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए गांव समानी के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने के साथ-साथ सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद अब प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास मूल मंत्र पर चलते हुए प्रदेश में तीन गुणा तेज गति से विकास कार्य करवाएं जाएंगे। अभी हाल में विधानसभा सदन में इतिहास का सबसे बड़ा बजट पारित किया गया है और हर मद में समान रूप से बजट का बंटवारा किया गया है और प्रदेश का चंहुमुखी विकास करने के लिए पूरी संरचना और योजना तैयार कर ली गई है। सरकार ने जिन लोगों का पंचायती भूमि पर 20 साल से पुराना मकान है उनको 2004 के कलैक्टर रेट पर देने का निर्णय लिया है, इसी तरह हजारों पट्टेदारों किसानों को भी 2004 कलैक्टर रेट पर कासत वाली जमीन पर मालिकाना हक देने का काम किया है। सरकार ने हर घर हर गृहणी योग्य प्रार्थी महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम किया है। इस योजना का 17 लाख लाभार्थियों को फायदा मिला है।
2 हजार तालाब बनाने का कार्य हुआ पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 बिलियन पानी एकत्रित करने की बात कही है और कैच दॉ रेन योजना के तहत तालाब बनाने के लिए कहा है। इस प्रदेश में 2 हजार तालाब बनाने का काम पूरा कर लिया है और आने वाले समय में प्रदेश में 2200 नए तालाब बनाएं जाएंगे। इसके अलावा किसानों से अपील की जा रही है कि किसानों से खेतों में और ग्राम पंचायत पंचायती भूमि में बरसात का पानी एकत्रित करे और पानी का संरक्षण किया जा सके और प्रदेश डार्क जोन की स्थिति से बाहर आ सके। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोग ज्यादा फसल की पैदावार ले रहे है। इसी तर्ज पर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी किसानों को टपका सिंचाई प्रणाली को अपनाना चाहिए और अटल भूजल योजना के तहत तालाब बनाकर पानी का संरक्षण करना चाहिए। प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री के समक्ष 86 जोन को डार्क जोन से बाहर निकालने के लिए अटल भूजल योजना के तहत तालाब बनाने का प्रस्ताव रखा है और केन्द्रीय जलमंत्री ने इस प्रस्ताव की अनुमति भी दे दी है।
36 हजार आवेदकों के खाते में पीएम आवास योजना के तहत जमा करवाई राशि
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 77 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 36 हजार आवेदकों के खातों में 151 करोड़ रुपए की राशि जमा करवा दी गई है और शेष 41 हजार आवेदकों के खातों में जल्द योजना के तहत पैसा जमा करवा दिया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के तहत आगे भी सर्वे का कार्य चल रहा है। गांव की सरपंच शिवानी व समाजसेवी पवन कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए गांव की मांगे रखी है। इस कार्यक्रम में सरपंच शिवानी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा के जिला अध्यक्ष तजेन्द्र सिंह गोल्डी,उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी,चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, चेयरमैन धर्मवीर डागर, उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, सरपंच शिवानी, समाजसेवी पवन कुमार, सुशील राणा, प्रवीण चौधरी, रविन्द्र सांगवान, अमरेन्द्र सिंह, शिव गुप्ता,सतवंत सिंह, मेहर सिंह, राम कुमार, रामू हरि प्रकाश आदि उपस्थित थे।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131