हरियाणा धाकड़ न्यूज: अग्रोहा मेडिकल कॉलेज परिसर में 31 मार्च को केंद्रीय मंत्री अमित शाह 32 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले आईसीयू का उद्घाटन करेंगे 20 फीट ऊंची महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे इस प्रतिमा का भजन 800 किलोग्राम है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित आईसीयू कक्ष का लोकार्पण तथा पीजी हॉस्टल का शिलान्यास सोमवार को करेंगे गृहमंत्री अमित शाह दोपहर करीब 12:00 बजे पहुंचेंगे और 1:30 तक वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे हमेशा करीब 1.30 घंटे आगरा में रहेंगे उनका हेलीकॉप्टर मेडिकल कॉलेज परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेगा।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की पांच कंपनिया तैनात
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की जाएगी जिसमें तो कंपनियां दूसरे जिलों से बुलाई गई है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार यानी आज रिहर्सल होगा अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यस्थल के 2 किलोमीटर दायरे में धारा 163 लागू की गई है।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के दौरे को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त वह पुलिस अधीक्षक ने अगर वहां पहुंचकर कार्यस्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायज लिया जिला प्रशासन के अधिकारी रविवार को रिहर्सल करेंगे।
यह सौगात मिलेगी
अग्रोह मेडिकल कॉलेज परिसर में 31 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 32 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले आईसीयू का उद्घाटन करेंगे 20 फीट ऊंची महाराजा अग्रसेन की 800 किलोग्राम वजनी प्रतिमा का अनावरण करेंगे इसके अलावा पीजी स्टूडेंट के लिए बनने वाले छात्रावास भवन के आधारशिला भी रखेंगे।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132