लेटेस्ट न्यूज़
डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देने की तैयारी में भारत! 50% अमेरिकी टैरिफ पर आज होगी कैबिनेट की अहम बैठक, पीएम मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला | अमेरिकी सांसद ने ट्रंप को दी कड़ी नसीहत: भारत पर टैरिफ लगाने को बताया गलत, बोले – ‘सालों की मेहनत पर पड़ सकता है पानी’ | हरियाणा के अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही: डिलीवरी के दौरान नवजात का हाथ कटने का मामला, मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब | नमो भारत ट्रेन: अब दिल्ली से करनाल पहुंचना होगा मिनटों का सफर, सामने आई बड़ी अपडेट | 15 अगस्त से पहले लाल किले में बरामद हुए दो पुराने कारतूस, फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए | पीएम मोदी का ट्रंप के 50% टैरिफ पर सख्त जवाब: किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं |
Home » हरियाणा » पानीपत » मुर्गा नहीं लाने पर महिला ने जहर खाकर दी जान

मुर्गा नहीं लाने पर महिला ने जहर खाकर दी जान

हरियाणा धाकड़ न्यूज
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: पानीपत के गांव कुरान में शुक्रवार को लिव इन पार्टनर के साथ रह रही महिला (नीलम) ने मुर्गा नहीं लाने पर जहर निगल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुनील ने बताया वह कुराड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और फैक्ट्री के ही क्वार्टर में रहता है करीब 2 वर्ष पहले उसकी जान पहचान फैक्ट्री में ही काम करने वाली नीलम से हुई नीलम पहले से ही तलाकशुदा थी और उसके तीन बच्चे हैं वह दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे ।

यह था मामला

शुक्रवार को नीलम ने मुर्गा लाने के लिए कहा था मैं शाम को जब घर पहुंचा तो नीलम ने मुर्गी के बारे में पूछा वह किसी कारण से मुर्गा नहीं लाया था इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और काफी बहस भी हुई थी।

झगड़े से बचने के लिए वह क्वार्टर से बाहर निकल गया था कुछ देर बाद नीलम का बेटा दौड़ कर आया और बताया महान है जहर निकाल लिया वह तुरंत को ऑर्डर पहुंचा और उसे सिविल हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

और भी

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment