हरियाणा धाकड़ न्यूज: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का स्टेज शो हुआ शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान हमला करने वालों ने 4 छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया था जिसमें से एक छात्र की मौत हो गई थी।मरने वाला छात्र आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है पंजाब यूनिवर्सिटी से टीचर्स ट्रेनिंग का सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। चंडीगढ़ सेक्टर 11 थाना पुलिस ने हत्या का मामले में केस दर्ज कर लिया है।

झड़प के दौरान चाकू चले और 4 छात्र घायल हो गए
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को पंजाब युनिवर्सिटी (PU) में मासूम शर्मा का शो चल रहा था इसी दौरान स्टेज के पीछे 2 गुटों में झड़प हो गई घटना के दौरान चाकू चले और 4 छात्र घायल हो गए। इसके बाद हमलावार फरार हो गए। पुलिस माैके पर पहुंची तो सभी घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल आदित्य ने दम तोड़ दिया।
शुक्रवार रात पीयू में मासूम शर्मा का शो था इसे देखने के लिए दिन से ही छात्र और दूसरे लोग पहुंचने लगे। सभी लोगों में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को लेकर काफी क्रेज दिख रहा था।
लाउडस्पीकर की आवाज होने से नहीं सुनी झड़प की आवाज
जब मासूम शर्मा स्टेज शो कर रहे थे तो इस दौरान लाउडस्पीकर की आवाज काफी तेज थी तभी स्टेज के पीछे चल रहा झगड़े आवाज सुनाई नहीं दी जब जख्मी आदित्य ठाकुर जमीन पर गिरा तब वहां मौजूद अन्य छात्रों के चिल्लाने लगे।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132