धाकड़ न्यूज, मेहंदीपुर बालाजी: राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर बाला जी के नाम से प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर के स्थित करौली जिला की भी सीमा लगती है। यह हनुमान को समर्पित है। ऐसें में मेहंदीपुर बाला जी मंदिर में सोमवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के प्रायगराज के रहने वाले पवन उर्फ वरुण पांडेय मेंहदीपुर बालाजी दर्शन करने के लिए गए थे। वह शाम चार बजे लाइन में लगा तो भीड़ देख वीआइपी पास बनवाकर दर्शन करने के लिए झुठ बोल बैठा। वह खुद को दिल्ली का एडीएम बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल मांग रहा था। जब पुलिसकर्मियों से उसकी बहस हुई तो वह पकड़ा गया। जब वह पुलिसकर्मी से गुस्सा होने लगा तब पुलिस कर्मियों ने उससे पहचान पत्र मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। और कहा मैं आईडी घर भूल आया हूं। इसके बाद पुलिस ने पुछताछ की तो मामला उजागर हुआ। और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127