Home » खेल » लखनऊ की टीम ने दिखाया दम, हैदराबाद का तोड़ा घमंड

लखनऊ की टीम ने दिखाया दम, हैदराबाद का तोड़ा घमंड

आईपीएल
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

 

हरियाणा धाकड़ न्यूज : टॉस जीतने के बाद पहले  बॉलिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को 9 विकेट पर 190 रन बनाने दिए, उम्मीद थी कि हैदराबाद की टीम लगभग ढाई सौ के करीब पहुंच जाएगी लेकिन लखनऊ की टीम ने अच्छी बोलिंग करते हुए 190 तक ही समेट दिया। बाद में लखनऊ की टीम बैटिंग करने उतरी तो शुरुआत शानदार हुई। निकोलस पूरन मिचेल मार्श ने एक बार फिर सनराइज के खिलाफ अपनी क्लास दिखाई और मैच पूरी तरह एक तरफ कर दिया।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए केवल 43 गेंद में 116 रन जोड़ दिए जहां निकोलस पूरन ने 26 गेंद में छह चौके और इतने ही छक्के के दम पर 70 रन जोड़े ने वहीं मिचेल मार्श ने 31 गेंद में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाएं।

शार्दुल का जलवा, बने प्रमुख गेंदबाज

आईपीएल 2025 की नीलामी मैं नहीं दिखे मुंबई के आलराउंडर शार्दुल ठाकुर लखनऊ के सबसे प्रमुख गेंदबाज बन गए, मोहसिन खान के पूरे सत्र ‌से बाहर होने के बाद उनके विकल्प के रूप में लखनऊ के साथ जुड़े शार्दुल ने पहले मैच में दिल्ली की तरह सनराइज के विरुद्ध भी सुपर जॉइंट्स को शुरुआती सफलता दिला दी उन्होंने अंत में दो विकेट झटक कर सनराइजर्स को 200 के पर जाने से वंचित कर दिया शार्दुल ने अपने दूसरे ही ओवर में पहले ओपनर अभिषेक शर्मा और फिर अगली ही गेंद पर इशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

CSK VS RCB
सीएसके और आरसीबी के खिलाड़ी महेंद सिंह धौनी और विराट कोहली

आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा

शुक्रवार को यानी आज आईपीएल के मुकाबले में जब चेन्नई सुपर किंग्स से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बढ़ेगी तो टीम की नजरे चेपक होगी। आरसीबी चेपक में जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने हो पर होगी। आरसीबी ने चेपक में सिर्फ एक ही बर चेन्नई सुपर किंग को पहले सत्र 2008 में हराया है।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स