
धाकड़ न्यूज: हरियाणा के सिरसा जिलें में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ गुजरात पुलिस की गाड़ी की किसी अज्ञान वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में गुजरात पुलिस के 2 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें पंजाब पुलिस का एक ASI गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को मौक पर एक पंजाब नंबर की प्लेट मिली। पुलिस को आशंका है कि इस वाहन से ही टक्कर हुई होगी।
एक्सीडेंट सुबह सुबह 5:30 बजे हुआ इसकी जानकारी डबवाली थाना पुलिस ने गुजरात पुलिस को देकर तीनों के शवों का माॅच्युरी में रखवा दिए है। साथ घायल ASI को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया
पंजाब में जांच के लिए आई थी गुजरात पुलिस
पुलिस के अनुसार गुजरात पुलिस पंजाब में किसी मामले में जाचं के लिए आई हुई थी। जाते समय जब वे हरियाणा के सिरसा जिले में भारतमाला रोड पर डबवाली के बडिंग खेड़ा पेट्रोल पंप के पास में उनकी गाड़ी एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस टक्कर में उनकी गाड़ी पूरी तर क्षतिग्रस्त हो गई। डबवाली पुलिस ने वहां पहुंचकर घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया।पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों काे मृत घोषित कर दिया।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 190
Users Yesterday : 202
Users Last 7 days : 517