रोहतक से लापता योगा टीचर का शव 3 महीने बाद चरखी दादरी से मिला। आरोपियों ने योग टीचर को 7 फीट गहरी गड्ढे में दबा दिया था। रोहतक में बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योग टीचर को आरोपियों ने 7 फीट गहरे गड्ढे में गढ़ दिया था आरोपी ने शिक्षक के मोबाइल में अपनी पत्नी का फोटो देखने के बाद इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने शिक्षक के मोबाइल में अपनी पत्नी का फोटो देखा तो उसे गुस्सा आ गया और उसने इस हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है। चरखी दादरी से शो मिलने के बाद पुलिस शव को रोहतक लेकर जाएगी। जहां पर उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही यह सामने आएगा कि आरोपी ने शिक्षक की हत्या किस प्रकार की थी।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127