Home » खेल » ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वार्नर इंडिगो एयरलाइंस पर भड़के

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वार्नर इंडिगो एयरलाइंस पर भड़के

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वार्नर ने एयर इंडिया पर बिना पायलट के विमान में यात्री को चढ़ाने का आरोप लगाया है उन्होंने निशान सब निशाना साधते हुएकहा एयरलाइन ने यात्रियों को विमान में चढ़ने के बाद कंट्रोल इंतजार कराया जबकि उसे पता था की कोई पायलट उपलब्ध नहीं है हालांकि एयर इंडिया ने कहा कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मौसम की गड़बड़ी के कारण पायलट देरी से पहुंचे इससे पहले भाजपा नेता में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह और सीपी सांसद सुप्रिया सुन ले भीएयर इंडिया की सर्विस को लेकर शिकायत कर चुके हैं कॉमेंटेटर हर्षा भोगले का इंडिगो एयरलाइंसपर गुस्सा फूटा क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने बोर्डिंग प्रक्रिया को लेकर इंडिगो की आलोचना की है भोगले ने इंडिगो की सर्विस की तुलना मेहमानों को घर बुलाकर खाना तैयार होने तक बाहर इंतजार करने से की है इंडिगो ने खेत जाते हैं इंडिगो नाम बतायाकि व्हीलचेयर के सहारेचलने वाले पैसेंजर के कारण देरी हुई।
बता दें कि आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कोई खरीददार नहीं मिला। और वे आईपीएल के 18 वें सीजन का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कुल 184 आईपीएल के मैच खेले है। और उन्होंने 6565 रन बनाए है। और उनका आईपीएल में उच्च स्कोर 126 रहा है। और उनका खेल भी सराहनीय रहा था।

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स