
धाकड़ न्यूज: वर्जीनिया में एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर गुजराती पिता-पुत्री की हत्या कर दी है। इस घटना ने अमेरिका में भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। गुजरात के रहने वाले किताब व उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई मृतक प्रदीप पटेल (54) और उनकी बेटी (24) एक स्टोर में काम करते थे घटना 20 मार्च की है वजह सिर्फ इतनी सी है कि अब आरोपी को शराब खरीदनी थी पर रात को स्टोर बंद था गुरुवार सुबह प्रदीप और उनकी बेटी उर्मी ने स्टोर खोला ही था की एक अश्वेत शख्स ने दोनों को गोली मार दी और फरार हो गया
परिवार के मुताबिक आरोपी जॉर्ज पूरी रात बाहर घूमता रहा वह शराब खरीदने के लिए दुकान खोलने का इंतजार कर रहा था जब सुबह प्रदीप है उर्मी दुकान खोलने पहुंचे तो उसने गुस्से में पूछा दुकान पूरी रात बंद क्यों थी और गोली चला दी

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN