धाकड़ न्यूज: आईपीएल के 18वें सीजन के डबल हेडर मुकाबले यानि एक दिन में दो मैच। पहला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रायल्स के बीच दोपहर 3:30 बजे होगा। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। और यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले कड़े होंगे।
हैदराबाद- राजस्थान में होगी कांटे की टक्कर
हैदराबाद- राजस्थान में कड़ा मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच अभी तक 20 मैच खेले गए है। जिसमें नौ बार राजस्थान ने तो 11 बार हैदराबाद ने जीते है साथ ही दोनों टीमें 1-1 खिताब भी जीत चुकी है। हैदराबाद के पास दमदार बैटिंग क्रम माैजूद है। इनके पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन जैसे दमदार बेटसमैन है। व बॉलिग में मोहम्मद शमी व पेंट कमिंस और हर्षल पटेल मजबूत है। अगर वहीं, राजस्थान की बात करे तो उनके पास बैटिंग में जायसवाल, हेटमायर, रियान पराग और शुभम दुबे जैसे खतरनाक बैटसमैन है। वहीं बालिंग में हसरंगा, आकाश माधवाल, जोफ्रा आर्चर जैसे खतरनाक बोलिंग आक्रमण है। दोनों टीमों में एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दूसरे मुकाबले में मुंबई के सामने ‘स्पिन’ चुनौती होगी
चेन्नई अपने मजबूत स्पिन आक्रमण के दम पर मुंबई इडियंस पर शिकंजा कसने की कोशिश करेगा। मुंबई हार्दिक व बुमराह के बीना उतरेगी वहीं, चेन्नई के पास अशिवन, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल जैसे स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है। चेन्नई की नजरे एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर होगी। वहीं, बता दें कि चेन्नई और मुंबई ने अभी तक 37 मुकाबले खेले है। जिसमें 17 चेन्नई ने तो 20 मुकाबले मुंबई ने अपने नाम किए है। साथ ही दोनों टीमें 5-5 खिताब भी जीत चुकी है।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN