
धाकड़ न्यूज, जींद: गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क सेक्टर-29 में शनिवार रात को मासूम शर्मा का शो था और जैसे ही मासूम शर्मा ने एक खटोला जेल के भीतर गीत गाना शुरू किया तो एक पुलिस अधिकारी ने उनका माइक छीन लिया। जब पुलिस ने गाना गाने से रोका तो वहां शो में आ लोगों ने जमकर शोर मचाया। और बीना माइक के ही मासूम के फैंस गीत के बोल गाने लगे। कुछ लोगों ने स्टेज पर चढ़ना शुरू कर दिया। हालांकि वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोक दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि गन कल्चर को बढ़ावा देने का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार ने नौ गानों को बैन कर दिया था। उन नौ गानों में से सात तो अकेले मासूम शर्मा के ही थे।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN