
अब भारत में अपनी फर्म के वैध दस्तावेजों के आधार पर एक विशेष खाता खुलवाकर आप अपने प्रोडक्ट के सैपल का विदेश भेज सकेंगे इसमें आपकी मदद करेगा भारतीय डाक विभाग। उद्यमी अपने सैंपल को इंडिया पोस्ट पोस्टल से विदेश मेें स्पीड पोस्ट कर सकेगा। सैंपल के वजन और साइज के हिसाब जिस देश में भेजना है उस देश की कस्टम ड्यूटी और बाकी शुल्क डाक विभाग में ही जमा करवा लिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी।
सैंपल कहां तक पहुंच चुका है इसके लिए सैंपल पर लगा क्यूआर कोड स्कैन कर पता लग सकेगा।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 103
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1111