
धाकड़ न्यूज, कुरुक्षेत्र: 18 मार्च से चल रहे हरियाणा के कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में चल रहे महायज्ञ में आए ब्राह्मणों पर शनिवार को आयोजकों के सुरक्षा गार्डां ने फायरिंग कर दी। जिसमें महायज्ञ में आए ब्राह्ममण आशीष तिवारी को गोली लग गई। दूसरी और लखीमपुर से आए ब्राह्मण प्रिंस भी जख्मी हो गए। ब्राह्मणों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद ब्राह्मण भड़क गए और आयोजकों के साथ मारपीट हुई। बाद में यज्ञशाला से बाहर आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। गुस्साए ब्राह्मणों ने मुख्य द्वार भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर जाम लगा जबरदस्ती गाडियों को रोकना शुरू कर दिया। इस बवाल का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ब्राह्ममणों को समझाने का प्रयास किया। जब समझाने पर नहीं माने तो पुलिस ने हलका लाठीचार्ज कर वहां से हटा दिया। लेकिन कुछ अब भी वहां जाम लगाकर बैठे है।
यह था मामला:
इस मामले में ब्राह्मणों ने कहा कि हमे बार-बार बासी खाना दिया जा रहा है इस बासी खाने का विरोध किया तो गार्डों से बहस हो गई। ब्राह्मणों का आरोप यह भी है कि शुरू से ही सुरक्षा गार्ड परेशान कर रहे थे किसी के साथ मारपीट, थप्पड़ व डंडा मार देते थे।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 190
Users Yesterday : 202
Users Last 7 days : 517