
नरवाना : सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में चल रहे विश्वविद्यालय स्तर के एनएसएस शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ योगाभ्यास से किया गया। उसके बाद विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति पर नरवाना शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। डॉक्टर डा संजय कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के लिए जानकारी दी गई। इस दौरान पेंटिंग की स्पर्धा में प्रथम स्थान पर अनु एसएमजीजी कालेज, सफीदों, द्वितीय स्थान पर नेहा केएम कालेज नरवाना, तृतीय स्थान पर रहने वाले सुनील, भारत सीआरएसयू, मोनिका केएम कालेज को विशेष रूप से सम्मानित किया।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128