हिसार में मटका चौर के पास एक होटल के कमरे में बीते मंगलवार को 26 साल के युवक ने अपनी प्रेमिका व उसके भाई से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस थाना में दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सुचित किया और वे दोपहर बाद मृतक के परिजन होटल पहुचे उनक मौजृदगी में कमरे को खोला गया। वाशरूम के अंदर पंखे पर युवक का शव लटक रहा था। पुलिस को मतृक के पास सुसाइड नोट मिला।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राजस्थान के चुरू जिला के राजगढ़ का रहने वाला अक्षय सोनी है वह 6 मार्च से लगातार होटल में रुका था।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN