
जींद: प्रदेश सरकार ने गन कल्चर (बंदूक संस्कृति) को बढ़ावा देने वाले कई गानों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कार्रवाई में हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा के बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों का बैन कर दिया है। मासूम शर्मा ट्यूशन बदमाशी, 60 मुकदमे व खटोला गाने को सोशल मीडिया (यूट्यूब) पर बैन करवा दिया है। जो कि इन गानों पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे। उनके मुख्य गाने बैन करने के बाद हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर लाइव आकर कार्रवाई करने के आरोप लगाया। साथ ही मासूम शर्मा ने कहा कि ऐसे तो इंडस्ट्री बंद हो जाएगी। साथ ही आरोप लगाया कि उनको टारगेट करते हुए केवल उसके गानों को ही बैन किया जा रहा है हालांकि यूट्यूब पर इस तरह के बहुत से गाने हैं यदि ऐसे भेदभाव चलता रहा तो हरियाणवी गीतों की इंडस्ट्री एक दिन बंद हो जाएगी।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 121
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1129