लेटेस्ट न्यूज़
हरियाणा का 23वां जिला बना हांसी:CM सैनी ने की घोषणा, 2 उपमंडल, 3 तहसील होंगी, नोटिफिकेशन एक सप्ताह में; MAP भी सामने आया | हर घर तिरंगा अभियान के बाद बढ़ी राष्ट्रीय ध्वज की संख्या, पानीपत में सालाना आठ करोड़ तिरंगों का किया जा रहा पुनर्चक्रण | खनन कार्य बंद, निर्माण सामग्री महंगी; GRAP-4 के कड़े प्रतिबंध लागू, NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक्शन में सरकार | कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण | हरियाणा DGP के पद से हटाए गए शत्रुजीत कपूर, अतिरिक्त काम देख रहे ओपी सिंह बने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक | ‘केरल में राजनीतिक प्रभाव बढ़ा’, स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर बोले राजीव चंद्रशेखर |
Home » हरियाणा » हिसार में IIT स्थापना के लिए जमीन देने का प्रस्ताव, रणबीर गंगवा ने CM सैनी को सौंपा विज़न डॉक्यूमेंट

हिसार में IIT स्थापना के लिए जमीन देने का प्रस्ताव, रणबीर गंगवा ने CM सैनी को सौंपा विज़न डॉक्यूमेंट

हिसार में IIT स्थापना के लिए जमीन देने का प्रस्ताव
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हिसार में IIT स्थापना के लिए जमीन देने का प्रस्ताव : हरियाणा में पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की स्थापना के लिए केंद्र सरकार पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है। इसके लिए 300 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। अब नायब सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार को संभावित स्थान बताते हुए यहां जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया है। गंगवा ने मुख्यमंत्री सैनी को पत्र लिखकर एक विस्तृत विज़न डॉक्यूमेंट भी सौंपा है।

गौरतलब है कि लगभग 8 महीने पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के निर्देशों के बाद हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग ने IIT स्थापना की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत तकनीकी शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के DC को उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा था। इस परियोजना में 300 एकड़ जमीन अधिग्रहण की अनिवार्यता सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।

मंत्री गंगवा ने विज़न डॉक्यूमेंट में उल्लेख किया है कि हिसार में स्थित राजकीय पशुधन फार्म की लगभग 10 हजार एकड़ से अधिक भूमि खाली पड़ी है, जिसका वर्तमान में कोई उपयोग नहीं हो रहा। उनका कहना है कि इस स्थान पर आसानी से IIT की स्थापना की जा सकती है।

#Haryana #Hisar #IIT #IITHisar #RanbirGangwa #CMSaini #HaryanaGovernment #EducationNews #HRDMinistry #TechnicalEducation #VisionDocument #DevelopmentNews #BreakingNews #LatestUpdate #IndiaEducation

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स