Haryana Police : हरियाणा पुलिस अब अपनी कार्यप्रणाली का हर 24 घंटे में रिव्यू करेगी। पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने सभी जिलों से पिछले 24 घंटों में हुई आपराधिक घटनाओं की रिपोर्ट लेने और अगले 24 घंटों का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस नए सिस्टम के तहत सभी जिला पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएंगे और रोजाना नए लक्ष्य के साथ काम करेंगे।
DGP ओपी सिंह अपने कार्यकाल में लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं। अब वे रोज सुबह 8 बजे पूरे राज्य में पिछले दिन की घटनाओं, पुलिस की कार्रवाई, खामियों और उपलब्धियों की समीक्षा करते हैं। इसके बाद अधिकारियों को अगले 24 घंटों के लिए स्पष्ट टारगेट दिया जाता है। माना जा रहा है कि छोटे-छोटे लक्ष्य तय होने से पुलिस कर्मियों की सक्रियता और जिम्मेदारी दोनों बढ़ी हैं।
इसी क्रम में DGP ने शुक्रवार को सभी जिलों को सड़कों पर स्टंट और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विशेष रूप से गुरुग्राम में इस तरह की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं, जहां एक्सप्रेस-वे पर युवक चलती गाड़ियों की छतों पर बैठकर रील बनाते हैं और शराब की बोतलें सड़क पर फेंकते हैं। पुलिस अब ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी। एक्सप्रेस-वे और प्रमुख मार्गों पर वाहनों में बैठकर हुड़दंग मचाने वाले युवाओं पर अब सख्त निगरानी रखी जाएगी और कड़े कदम उठाए जाएंगे।
#HaryanaPolice #DGPHaryana #OPSingh #HaryanaNews #CrimeControl
#LawAndOrder #PoliceAction #DailyReview #CrimeUpdate #HaryanaUpdates
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 146
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1122