दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन बना साइबर ठगों का काल : देशभर में हाल के दिनों में साइबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। साइबर अपराधियों ने लोगों की मेहनत की कमाई को छलपूर्वक हड़पने के लिए नए-नए तरीके अपनाकर अरबों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन CYHAWK लॉन्च किया है। इस अभियान के तहत अब तक 700 से ज्यादा साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आइए, जानते हैं इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी।
48 घंटे तक चला लगातार अभियान
दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन CYHAWK में स्पेशल सेल की IFSO यूनिट, क्राइम ब्रांच और दिल्ली के 15 जिलों की पुलिस शामिल रही। यह अभियान लगातार 48 घंटों तक चला, जिसके दौरान कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
1000 करोड़ की मनी ट्रेल उजागर
ऑपरेशन CYHAWK साइबर अपराधियों पर भारी पड़ा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का संबंध एक बड़े साइबर नेटवर्क से पाया गया है। पुलिस जांच में लगभग 1,000 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल सामने आई है, जिसके माध्यम से देशभर में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा था।
यह ऑपरेशन साफ दर्शाता है कि दिल्ली पुलिस साइबर अपराधों को रोकने के लिए लगातार और आक्रामक तरीके से काम कर रही है।
#DelhiPolice #OperationCYHAWK #CyberCrime #CyberFraud #CyberScam #CyberCriminals #IFSO #CrimeBranch #DelhiNews #CyberSecurity #MoneyTrail #1000CroreFraud #PoliceAction #IndiaCyberCrime #ScamAlert #CyberSafety #BreakingNews
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 146
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1122