लाल किला ब्लास्ट : नई दिल्ली — लाल किला धमाके की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को आतंकी मोहम्मद उमर के करीब 50 अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमर जब फरीदाबाद से दिल्ली में दाखिल हुआ, तो उसने लगभग आधी दिल्ली का चक्कर लगाया। पुलिस की मैपिंग रिपोर्ट बताती है कि 10 नवंबर की दोपहर 3 बजे से पहले वह दिल्ली के कई इलाकों में घूमता रहा।
पुलिस जांच से पता चला है कि उमर पहले फरीदाबाद से साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कई हिस्सों में गया, फिर वहां से ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, इसके बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की रिंग रोड से होते हुए नॉर्थ दिल्ली पहुंचा। आगे वह नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अशोक विहार इलाके में कुछ देर रुका और वहां खाने के लिए भी ठहरा। इसके बाद दोबारा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट लौटा, जहां उसने एक मस्जिद का रुख किया और फिर लाल किला पार्किंग तक पहुंचा।
दिल्ली में आतंकी उमर की मूवमेंट का पूरा ट्रेल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 10 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे उमर बदरपुर इलाके में देखा गया था। CCTV फुटेज में वह आसिफ अली रोड पर पैदल चलते और बाद में कार से कनॉट प्लेस होते हुए लाल किला की ओर जाता दिखा। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि धमाके से पहले उमर दिल्ली के ईस्ट, नॉर्थ और सेंट्रल जिलों में सक्रिय रूप से घूम रहा था। दिल्ली पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि एक वायरल CCTV फुटेज में उमर तुर्कमान गेट स्थित मस्जिद में नजर आया था।
विस्फोट के वक्त उमर ही चला रहा था कार
जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि धमाका करने वाली कार मोहम्मद उमर ही चला रहा था। घटनास्थल से एकत्र अवशेषों की डीएनए जांच में यह पुष्टि हो चुकी है कि कार में मौजूद व्यक्ति वही था।
व्हाइट कॉलर नेटवर्क की अहम कड़ी था उमर
बताया जा रहा है कि मोहम्मद उमर “व्हाइट कॉलर नेटवर्क” का प्रमुख सदस्य था — यह वही नेटवर्क है जिसका पर्दाफाश बीते सोमवार को हुआ था। पुलिस ने उस दिन प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसी गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद सोमवार शाम लाल किला क्षेत्र में धमाका हुआ था।
जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि उमर की दिल्ली यात्रा का मकसद क्या था और क्या वह धमाके से पहले किसी से मिलने या आगे की साजिश को अंजाम देने के लिए निकला था।
#DelhiBlast #RedFortBlast #TerrorAttack #MohammadUmar #CCTVFootage #DelhiPolice #NIAInvestigation #TerrorModule #BreakingNews #NationalSecurity #JaishEMohammad #AnsarGazwatulHind #Faridabad #DelhiNCR #TerrorLink #InvestigationUpdate #SecurityAlert #IndiaNews #CrimeNews #RedFort
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 146
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1122