लेटेस्ट न्यूज़
हरियाणा का 23वां जिला बना हांसी:CM सैनी ने की घोषणा, 2 उपमंडल, 3 तहसील होंगी, नोटिफिकेशन एक सप्ताह में; MAP भी सामने आया | हर घर तिरंगा अभियान के बाद बढ़ी राष्ट्रीय ध्वज की संख्या, पानीपत में सालाना आठ करोड़ तिरंगों का किया जा रहा पुनर्चक्रण | खनन कार्य बंद, निर्माण सामग्री महंगी; GRAP-4 के कड़े प्रतिबंध लागू, NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक्शन में सरकार | कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण | हरियाणा DGP के पद से हटाए गए शत्रुजीत कपूर, अतिरिक्त काम देख रहे ओपी सिंह बने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक | ‘केरल में राजनीतिक प्रभाव बढ़ा’, स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर बोले राजीव चंद्रशेखर |
Home » लेटेस्ट न्यूज़ » Delhi Blast: शाहीन दो साल से जमा कर रही थी विस्फोटक, आतंकी बड़े हमले की कर रहे थे तैयारी

Delhi Blast: शाहीन दो साल से जमा कर रही थी विस्फोटक, आतंकी बड़े हमले की कर रहे थे तैयारी

Delhi Blast
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

Delhi Blast : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। अब तक इस मामले में कई आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह धमाका एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार 8 आतंकियों से पूछताछ में संकेत मिले हैं कि देश के कई बड़े शहरों में सीरियल ब्लास्ट की योजना बनाई गई थी।

जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी मॉड्यूल पिछले कई महीनों से मुंबई के 26/11 जैसे हमलों की तर्ज पर बड़े धमाकों की तैयारी कर रहा था। यह साजिश जनवरी 2025 से शुरू हुई थी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के कट्टरपंथी युवा डॉक्टरों ने “व्हाइट कॉलर” पहचान का इस्तेमाल करते हुए फरीदाबाद में अपना बेस बनाया था। डॉक्टर का पेशा होने के कारण वे बिना शक के एनसीआर में आसानी से घूम सकते थे।

विस्फोटक छिपाने के लिए आतंकियों ने धौज और फतेहपुर तागा जैसे इलाकों में ऐसे कमरे किराए पर लिए जहां उन पर शक न हो। ये दोनों क्षेत्र मुस्लिम बहुल हैं, जिससे इनकी गतिविधियों पर निगरानी कठिन थी। जांच एजेंसियां अब इस बात की भी पड़ताल कर रही हैं कि कहीं आतंकियों का मकसद 26 नवंबर (26/11) के आसपास किसी बड़े हमले को अंजाम देना तो नहीं था।

आतंकियों ने दिल्ली-एनसीआर में आसानी से मूवमेंट करने के लिए गुरुग्राम नंबर की आई-20 कार खरीदी थी, जिसे उन्होंने विस्फोटक ढोने के लिए “मोबाइल लैब” के रूप में इस्तेमाल किया। जांच में सामने आया है कि पूरी साजिश का केंद्र धौज स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी थी। शिक्षा संस्थान होने के कारण उस पर संदेह कम था। पकड़े गए अधिकांश आरोपी मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े हैं।

पुलिस के मुताबिक, इस मॉड्यूल की योजना 200 से अधिक शक्तिशाली IED तैयार करने की थी, जिनसे एक साथ दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के हाई-प्रोफाइल टारगेट्स को निशाना बनाया जाना था। संभावित टारगेट्स में लाल किला, इंडिया गेट, कांस्टीट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर, प्रमुख रेलवे स्टेशन और मॉल्स शामिल थे। उद्देश्य धार्मिक स्थलों पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव भड़काना था।

पूछताछ में गिरफ्तार आतंकी डॉ. शाहीन शाहिद ने कबूल किया कि वह अपने साथी डॉक्टरों के साथ मिलकर देशभर में आतंकी हमलों की योजना बना रही थी। शाहीन ने स्वीकार किया कि वह पिछले दो सालों से विस्फोटक इकट्ठा कर रही थी। धमाके के दिन आई-20 कार लाल किला पहुंचने से पहले दिल्ली के कई इलाकों से होकर गुजरी थी — दोपहर करीब 2:30 बजे यह कनॉट प्लेस पहुंची थी और कुछ समय बाद वहां से निकल गई थी।

#DelhiBlast 💥
#RedFortExplosion 🚨
#TerrorPlotRevealed 🔍
#NationalSecurity 🛡️
#ShockingRevelation ⚠️
#DelhiAttack 🏙️
#TerrorAlertIndia 🚨

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स