Delhi Car Blast : राजधानी दिल्ली में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक भीषण धमाका हुआ। कुछ ही पलों में इलाके में चारों ओर धुआं, आग और चीख-पुकार का माहौल बन गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई है और 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कई वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके तक उसकी गूंज सुनाई दी। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और चारों तरफ हड़कंप मच गया। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके की आवाज से ऐसा लगा जैसे धरती हिल गई हो। घबराहट में कई लोग एक-दूसरे से टकराते हुए गिर पड़े।
घटनास्थल के पास दुकान चलाने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने ANI से बताया —
“मैं दुकान में बैठा था कि अचानक ऐसा धमाका हुआ जैसे आसमान फट गया हो। दिल दहल गया। बाहर आया तो लोग चीख रहे थे, कुछ ज़मीन पर पड़े थे। चारों तरफ आग और धुआं था… लगा कि शायद कोई भी जिंदा नहीं बचेगा।”
धमाके के तुरंत बाद इलाके में भीषण आग लग गई, जिसने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुटीं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और जांच जारी है कि यह दुर्घटना थी या आतंकी साजिश।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद लाल किला और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली के लोग अब भी उस धमाके की गूंज और दहशत से उबर नहीं पाए हैं।
#WATCH | Delhi: “I never heard such a loud explosion ever in my life. I fell three times due to the explosion. It felt as if we were all going to die…” said a local shopkeeper to ANI https://t.co/mNFJMPex0i pic.twitter.com/KQcbOYYNu6
— ANI (@ANI) November 10, 2025
#DelhiBlast #RedFortBlast #LalKilaExplosion #DelhiNews #BreakingNews #DelhiCarBlast #RedFortMetroStation #DelhiTerrorAlert #BlastInDelhi #DelhiPolice #NationalSecurity #BreakingUpdate #DelhiFire #EmergencyResponse #IndianNews #DelhiTragedy #ANI #LatestNews #CapitalAlert #DelhiUnderAttack
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 146
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1122