Home » लेटेस्ट न्यूज़ » ब्राजीलियाई मॉडल विवाद पर चुनाव आयोग का राहुल गांधी को जवाब — कही बड़ी बात

ब्राजीलियाई मॉडल विवाद पर चुनाव आयोग का राहुल गांधी को जवाब — कही बड़ी बात

चुनाव आयोग का राहुल गांधी को जवाब
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

चुनाव आयोग का राहुल गांधी को जवाब : ब्राजीलियाई मॉडल विवाद पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया निराधार, कहा—“कांग्रेस ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं की”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटों में हेराफेरी को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पक्ष में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 5.21 लाख नकली मतदाताओं, 93,174 अवैध मतदाताओं और 19.26 लाख थोक मतदाताओं के जरिए करीब 25 लाख वोट चुराए गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एक प्रेजेंटेशन दिखाया और दावा किया कि ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए हरियाणा चुनाव में एक ही चेहरे से 10 बूथों पर 22 बार वोट डाले गए। कांग्रेस ने इस खुलासे को ‘H-Files’ नाम दिया है।

अब इस मामले पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आयोग के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा कि यदि कांग्रेस को वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का संदेह था, तो उसने अब तक कोई औपचारिक आपत्ति या अपील क्यों नहीं दर्ज की। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि बूथ-स्तरीय एजेंट (BLA) राजनीतिक दलों की ओर से मतदान प्रक्रिया की निगरानी करते हैं और किसी भी अनियमितता की सूचना देने का काम करते हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस के आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और हर स्तर पर पारदर्शिता बरती गई है।

#RahulGandhi #ElectionCommission #HaryanaElections #HFiles #VoterFraud #ECIResponse #CongressVsEC #BrazilianModel #PoliticalControversy #FakeVoters #RahulGandhiNews #HaryanaPolitics #ElectionScam #IndianPolitics #Democracy #ElectionIntegrity #BreakingNews #PoliticalDebate #Elections2025 #ECIndia

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स