10वीं-12वीं के छात्रों के लिए अहम खबर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा (मार्च-2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड की वेबसाइट पर गुरुवार से आवेदन-पत्र लाइव कर दिए गए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने जानकारी दी कि विद्यार्थी निम्नानुसार निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं —
- 25 नवंबर तक: बिना विलंब शुल्क
- 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक: ₹100 विलंब शुल्क सहित
- 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक: ₹300 विलंब शुल्क सहित
- 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक: ₹1000 विलंब शुल्क सहित
उन्होंने स्पष्ट किया कि 16 दिसंबर के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया और दिशा-निर्देश विद्यालयों की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने सभी विद्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यार्थियों के आवेदन पत्र भरने से पहले वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सुनिश्चित करें कि सभी विवरण विद्यालय रिकॉर्ड के अनुसार सही हों।
👉 महत्वपूर्ण सुझाव:
सभी विद्यार्थी समय पर आवेदन करें ताकि विलंब शुल्क से बचा जा सके और परीक्षा में सम्मिलित होने में कोई समस्या न आए।
-
#HBSE2026
-
#HaryanaBoard
-
#BoardExams2026
-
#हरियाणा_विद्यालय_शिक्षा_बोर्ड
-
#10वीं12वींपरीक्षा
-
#SchoolNews
-
#EducationNews
-
#HBSEUpdates
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 57
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1093